उत्तर प्रदेश
रायबरेली की घटना की जांच के लिए तीन को जाएगा सपा का जांच दल
लखनऊ। रायबरेली के थाना ऊंचाहार के ग्राम-इटौरा बुजुर्ग में 26 जून की रात्रि को घटित घटना की वास्तविक जानकारी लेने लिए सपा का एक जांच दल तीन जुलाई को इटौरा बुजुर्ग पहुंचेगा और घटना की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौपेगा। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस जांच दल में उज्ज्वल रमण सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई, राकेश प्रताप सिंह अरूण वर्मा, पवन पाण्डेय हैं। इनके साथ रायबरेली के स्थानीय विधायक डा0 मनोज पाण्डेय तथा जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव साथ में रहेंगे। जांच दल के नेता उज्ज्वल रमण सिंह पांच जुलाई को रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।