फीचर्डराष्ट्रीय

राष्ट्रपति की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का निधन

subharaराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का आज निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं। मुखर्जी का अंतिम संस्कार कल सुबह 10 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर आज तीन बजे से पांच बजे तक राष्ट्रपति भवन में रखा जाएगा, जहां उनके परिजन और मित्र उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके सांसद पुत्र अभिजीत मुखर्जी के आवास 13 तालकटोरा रोड ले जाया जाएगा।मुखर्जी का निधन सुबह राजधानी में सेना के रिसर्च एवं रैफरल (आरआर) अस्पताल में हुआ। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उन्होंने 10 बजकर 51 मिनट पर अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में अंतिम सांस ली। उन्हें गत सात अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उन्हें गहन निगरानी में रखा था।अविभाजित भारत के पश्चिम बंगाल के जेसोर (अब बंगलादेश) में 17 सितम्बर 1940 को जन्मीं मुखर्जी का विवाह 13 जुलाई 1957 को हुआ था। उनके दो पुत्र, अभिजीत मुखर्जी और इंद्रजीत मुखर्जी तथा एक पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी हैं। मुखर्जी न केवल एक प्रतिभावान चित्रकार थीं, बल्कि रवीन्द्र संगीत की बेहतरीन गायिका भी थीं। पेंटर के तौर पर उनकी अनेक एकल और सामूहिक प्रदर्शनियां भी आयोजित की गई थीं, जबकि बतौर गायिका उन्होंने ‘गीतांजलि ट्रूप’ की स्थापना की थी। उन्होंने ने दो पुस्तकें भी लिखी हैं।

Related Articles

Back to top button