अजब-गजबफीचर्डमनोरंजन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए रानी मुखर्जी ने रखी ‘हिचकी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग


नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ की 31 मार्च, शनिवार को एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए राष्ट्रपति भवन में फिल्म के स्क्रीनिंग की तैयारियां की गई हैं। फिल्म में रानी नैना माथुर नामकी टीचर का किरदार निभा रही है जो हिचकी की बीमारी से पीड़ित हैं, इस बीमारी के चलते उन्हें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब ये फिल्म राष्ट्रपति को दिखाई जाएगी।
इस खबर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा ने कहा, ऑडियंस की तरफ से मिल रहे प्रेम से हम बेहद खुश हैं, किसी भी फिल्ममेकर के लिए ये गर्व की बात है कि उसकी फिल्म राष्ट्रपति के लिए स्क्रीन की गई है, मैं बेहद खुश हूं कि ये फिल्म देशभर में एक सोशल मेसेज फैला रही है। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने यार-दोस्तों के लिए यशराज स्टूडियोज में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी, इस फिल्म ने अब तक 26.10 करोड़ की कमाई की है।

Related Articles

Back to top button