राष्ट्रीय

राहुल के दो दिन में दो मंदिर, एक मस्जिद दूसरा गुरुद्वारा

ग्वालियर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के अपने दो दिवसीय ग्वालियर-चंबल संभाग प्रवास के दौरान अब तक दो मंदिरों, एक मस्जिद और एक गुरुद्वारे में मत्था टेक चुके हैं।मंगलवार सुबह गांधी ने यहां किले स्थित गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ में मत्था टेककर अपने दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत की। इसके पहले सोमवार रात वे ग्वालियर जिला मुख्यालय पर ही रोड शो के दौरान इबादत के लिए स्थानीय मोती मस्जिद पहुंचे थे। यहां उन्हें मस्जिद कमेटी की ओर से चादर भेंट की गई। कल शाम उन्होंने स्थानीय अचलेश्वर महादेव में दर्शन किए। इसके पहले वे सुबह दतिया स्थित मां पीतांबरा शक्तिपीठ में भी पहुंचे थे। सभी धार्मिक स्थलों पर गांधी का परिधान वहां की मान्यताओं के अनुरूप ही रहा। गांधी ने 17 सितंबर को भोपाल में रोड शो के साथ प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का बिगुल फूंका था। उनके रोड शो की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई थी। इसके बाद के अपने दौरों के दौरान उन्होंने सतना में कामतानाथ मंदिर के दर्शन किए और जबलपुर में मां नर्मदा की आरती उतारी थी।

Related Articles

Back to top button