राजनीतिराष्ट्रीय

राहुल गांधी बोले- मोदी जी ने विदेशी ताकत के आगे डाले अपने हथियार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रैल में की गई चीन यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में कभी मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं रहा जिसने एक विदेशी ताकत के दबाव के आगे हथियार डाल दिए हों। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट को भी टैग किया। इसमें कहा गया है कि चीन से खतरे को देखते हुए बनाए जाने वाले माउंटेन स्ट्राइक कोर को वित्तीय कमी के चलते सेना ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की चीन की यात्रा का कोई एजेंडा नहीं दरअसल चीन का छिपा हुआ एजेंडा था जिसका अब खुलासा हुआ है। 

चीन के दबाव में माउंटेन स्ट्राइक कोर को ठंडे बस्ते में डाला गया है। यही भाजपा का राष्ट्रवाद है। पीएम मोदी अप्रैल महीने में अचानक दो दिन के अनौपचारिक समिट के लिए चीन के वुहान गए थे और वहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान अपनी सेनाओं के बीच विश्वास और समझ बहाली के लिए संवाद मजबूत करने का फैसला किया था। 

Related Articles

Back to top button