टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय
राहुल बोले- देश में युवाओं में दिख रहे गुस्से की मुख्य वजह बेरोजगारी
![राहुल बोले- देश में युवाओं में दिख रहे गुस्से की मुख्य वजह बेरोजगारी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/rahul-gandhi_650x400_71484115691.jpg)
12 मई को कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर राज्य में प्रचार अभियान चरम पर है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए हैं। वह वहां जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में युवाओं में दिख रहे गुस्से का प्रमुख कारण बेरोजगारी है। देश के युवाओं की ऊर्जा को नष्ट किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम आपकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करेंगे तो आप पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने दुनिया के सबसे जटिल जीएसटी को भारत पर थोप दिया। हम जीएसटी को सरल बनायेंगे और इसे पूरी तरह से बदल देंगे। मोदी जी के मेक इन इंडिया में स्किल की बात नहीं होती है। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार 17 अप्रैल से नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।
मालूम हो कि मौजूदा समय में यहां कांग्रेस की सरकार है और यहां के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया है। साल 2013 में कांग्रेस ने 121 सीटें जीतकर बीजेपी से सत्ता छीन ली थी। बीजेपी की हार की बड़ी वजह बीएस येदुरप्पा की बगावत भी रही है जो उस समय बीजेपी के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। लेकिन भ्रष्टचार के मुद्दे पर उन्हें हटा दिया गया था। लेकिन इस बार फिर से उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित किया गया है।