अन्तर्राष्ट्रीय

रियो ओलिंपिक : साइकल ट्रैक के पास धमाका, सभी भारतीय सुरक्षित

rio-1रियो डि जेनेरियो : रियो में ओलंपिक खेलों के दौरान साइकलिंग स्टेडियम के बाहर एक तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. न्यूज एजेंसी रॉटर्स के अनुसार रियो में साइकिल ट्रैक के पास यह धमाका हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका साइकिलिंग के लिए बनी मेन ट्रैक के फिनिश लाइन के पास हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बम को डिफ्यूज करते समय धमाका हुआ. कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अचानक से एक गोली मीडिया सेंटर की छत से आकर नीचे गिरी. हालांकि कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओलंपिक के मेजबान शहर रियो दि जिनेरियो में विस्फोट और गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद कहा कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं. स्वराज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘रियो विस्फोट : भारतीय राजदूत सुनील लाल रियो में हैं और मुझसे लगातार संपर्क में हैं. सभी सुरक्षित हैं.’ आपको बता दें कि रियो ओलंपिक का आगाज संकट से भरा रहा जब साइकिलिंग रेस की फिनिश लाइन के पास जोरदार विस्फोट हुआ जबकि घुडसवारी वेन्यू के पास मीडिया के शामियाने से होकर गोली गुजर गई. एक अन्य घटना में सशस्त्र हमलावरों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button