अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्लीब्रेकिंगराष्ट्रीयलखनऊ

भारतीय अरबपति की बेटी का UK की यूनिवर्सिटी में ठाठ, जाने पूरी वजहं

नई दिल्ली : ब्रिटेन की सेंट एंड्रज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही एक भारतीय अरबपति की बेटी के ठाठ-बाट की हर तरफ चर्चा हो रही है| यहां तक कि भारतीय अरबपति की बेटी को ब्रिटेन की सबसे रईस छात्रा भी कहा जा रहा है| “द सन” की रिपोर्ट के मुताबिक, एक भारतीय छात्रा यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान मदद के लिए 12 सदस्यीय स्टाफ की भर्ती कर रही है| इस स्टाफ में एक मेड, बटलर, हाउसकीपर और तीन फुटमेन होंगे| इस लड़की का नाम फिलहाल पता नहीं चल सका है| रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में 4 साल की पढ़ाई के दौरान रहने के लिए उसके पैरेंट्स ने एक बंगला भी खरीद दिया है| स्टाफ उसके घरेलू कामकाज समेत यूनिवर्सिटी में अगले सप्ताह में होने वाले फ्रेशर्स वीक में भी उसकी मदद करेगा| इस लड़की के स्टाफ में एक प्राइवेट शेफ और एक ड्राइवर भी होगा| ड्राइवर हर रोज छात्रा को घर से कॉलेज छोड़ेगा और फिर कॉलेज से घर लाएगा | बता दें कि कुछ समय पहले एक ऐड छपा था, जिसमें एक एनर्जेटिक और चीयरफुल मेड की जरूरत बताई गई थी| स्टाफ भारतीय अरबपति की बेटी को सुबह जगाने से लेकर, वार्डरोब मैनेजमेंट और पर्सनल शॉपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेगा| बटलर टीम की देखरेख करेगा जबकि फुटमेन खाना बनाने, टेबल और घर को साफ रखने का काम करेंगे| ऐड के मुताबिक, इसके अलावा नौकरों को जहां तक संभव हो, स्टूडेंट के लिए दरवाजे खोलने का काम भी करना होगा| ये ऐड जानी-मानी कंपनी सिल्वर स्वैन रिक्रूटमेंट एजेंसी के जरिए पोस्ट कराया गया था| ऐड में कहा गया है, कि लड़की की फैमिली बहुत ही फॉर्मल है| इसलिए उन्हें अनुभवी स्टाफ चाहिए| इस नौकरी के लिए सालाना 30,000 पाउंड का भुगतान किया जाएगा| हालांकि सिल्वर स्वैन एजेंसी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है|

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button