राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

रियो: पी वी सिंधू सैमीफाइनल में पहुंची,पदक की आस बरकरार

PV-Sindhuरियो डि जनेरो: भारत की पी वी सिंधू ने बैडमिनटन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में आज चीन की वांग यिहान को हराकर रियो ओलिंपिक में महिला बैडमिनटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग यिहान को 22-20,21-19 के अंक के साथ हराया। सिंधू खेल के शुरुआती क्षण में पहला अंक गंवा बैठी थी,लेकिन उसने अपनी लय बरकरार रखते हुए गेम को बराबरी पर ला दिया। दोनों खिलाड़ियों ने दमदार खेल के प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के उपर हावी होने की कोशिश की। जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता गया भारतीय खिलाड़ी ने अपने श्रेष्ठ खेल की बदौलत 2012 में लंदन ओलिंपिक की रजत पदक विजेता वांग यिहान को चौका दिया। पहले गेम में खेल के अंतिम क्षण में मुकाबला बराबरी पर आ गया। चीनी खिलाड़ी जोरदार वापसी करते हुए गेम को 20-20 अंक तक लेकर आ गई।लेकिन सिंधू ने भी वापसी करते हुए पहले गेम को 22-20 के अंतर से जीत लिया।
दूसरे गेम में सिंधू ने शुरुआती बढ़त बनाते हुए 5 अंक की बढ़त ले ली थी,लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा यिहान ने वापसी करते हुए अंक को 18-18 के साथ बराबर कर दिया था। अंत में सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए यह मुकाबला भी 21-19 के अंतर से जीत लिया।

Related Articles

Back to top button