जीवनशैली

रिलेशनशिप में असुरक्षित महसूस करना बंद करें और खुद से प्यार करें

अगर आपको अपनी ही चीजों की तारीफ करना पसंद नहीं है तो आप दूसरे को कैसे खुश रखेंगे, अगर आप खुद की चिंता नहीं कर सकते तो दूसरे की परवाह कैसे करेंगे। ये महज सवाल नहीं, बल्कि सेल्फ एनालिसिस है। men-women-relationship-5693852c17d37_l

विशेषज्ञ भी मानते हैं कि किसी भी इंसान का पहला प्यार वो खुद होना चाहिए, इसके बाद वो किसी और को प्यार कर सकता है। पहले आप खुद अपना इमोशनल सपोर्ट बने फिर आप किसी और का सहारा बन पाएंगे। 

-जब तक आप खुद को प्यार नहीं करते तब तक आप कहीं न कहीं बंधे रहते हैं, आप वो नजर नहीं आते हैं जो आप असल में होते हैं. ऐसे लोगों को कोई दूसरा कैसे प्यार कर सकता है। 

– अगर आप खुद को प्यार नहीं करते तो आपका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है. ऐसे लोगों से दूसरे किनारा करना ही बेहतर समझते हैं और उनकी बातों को महत्व देना बंद कर देते हैं। 

– अगर आप खुद को प्यार नहीं कर सकते तो आप कभी भी ये स्वीकार नहीं कर पाते हैं कि आप एक बेहतरीन पार्टनर है, इसका नतीजा ये होता है कि आपका पार्टनर आपकी लाख कोशिशों के बावजूद आपसे अलग हो जाता है।

 
 

Related Articles

Back to top button