उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ बनाए जाएंगे आलीशान मकान

alok ranjanलखनऊ: लोगों को उनके सपनों का आशियाना मिल सके और आवासीय समस्याओं का समाधान हो सके, इसके लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ टाउनशिप विकसित की जाएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इसके लिए आवास विकास को निर्देश दिए हैं कि एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ उत्तम मानकों के अनुरुप टाउनशिप विकसित की जाए। इसके लिए आवास विकास जमीनों को चिन्हित करके एक बेहतर कार्ययोजना बनाए, जहां पर लोगों के लिए अच्छी सुविधायुक्त टाउनशिप विकसित की जा सके। उन्होंने आवास विकास को राज्य के लोगों के हित में अपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सेमिनार में जो भी एक्सपर्ट आए हैं, उनसे इस बात पर जरूर चर्चा होनी चाहिए कि कम लागत में किस तरह से लोगों को अच्छे मकान उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं, जो भी आवासीय कॉलोनी विकसित की जाए, उसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था का हर हाल में ध्यान रखा जाए। ताकि लोगों को इन कॉलोनियों के विकसित होने के बाद किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button