उत्तर प्रदेश

लखनऊ में आज से 150 रुपये में अरहर की दाल

acr468-562a97a9088ebdaalदस्तक टाइम्स/एजेंसी-लखनऊ:  राजधानी में रविवार से 10 बाजारों में 150 रुपये किलो अरहर दाल बिकेगी। सस्ते रेट में अरहर दाल बेचने के लिए स्पेशल काउंटर खोले जाएंगे। यहां पर एक बार में खरीददार को सिर्फ दो किलो अरहर दाल मिलेगी। इस काउंटर पर जो अरहर दाल 150 रुपये में हासिल होगी वह खुदरा बाजार में 172 से 173 रुपये किलो बिक रही है।

अरहर दाल के ये काउंटर लखनऊ दाल एवं राइस मिलर्स एसोसिएशन और पांडेयगंज व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में खोले जाएंगे।

प्रमुख संयोजक राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि बेहतर गुणवत्ता की जो अरहर दाल थोक रेट 160 रुपये किलो में खरीदी जा रही उसको जनता की सुविधा के लिए 150 रुपये किलो बेचा जाएगा।

ये काउंटर रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएंगे और शाम 7 बजे तक अरहर दाल बिकेगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राजशेखर डालीगंज के काउंटर का उद्घाटन करेंगे। जनता की सुविधा के लिए इन काउंटर पर एसोसिएशन और व्यापार मंडल के बैनर लगे होंगे।

-डालीगंज मोती फूड हसनगंज कोतवाली के सामने
-डुडौली रोड महाराजा अग्रसेन नगर कृष्णा फूड
-फैमिली बाजार 2/782 विनयखंड गोमतीनगर
-मां दुर्गा प्रॉविजन स्टोर कुकरैल पुल इंदिरानगर

-श्रीराम प्रॉविजन स्टोर बी ब्लॉक राजाजीपुरम
-मदनलाल नवल किशोर नटखेड़ा रोड आलमबाग
-सागर स्टोर कैंट रोड मुरलीनगर हुसैनगंज

-पंकज कुमार स्टोर पांडेयगंज
-गुप्ता स्टोर टूड़ियागंज बाजारखाला
-कृष्ण मोहन गुप्ता डंडहिया बाजार अलीगंज

 

Related Articles

Back to top button