उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

लखनऊ में खुलेगा उत्तर प्रदेश का पहला ई-पुलिस थाना

epolice_146424445775_650x425_052616121401उत्तर प्रदेश में ‘‘ई-पुलिस स्टेशन’’ खोलने की दिशा मे सार्थक पहल की गई है. राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, महानगर लखनऊ में खुलने वाला यह ई-पुलिस स्टेशन प्रदेश का पहला ई-थाना होगा.

यह ई-थाना पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) के पर्यवेक्षण और नियंत्रण में काम करेगा. इस ई-थाने कार्य का दायरा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश होगा.

प्रमख सचिव (गृह) देबाशीष पण्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. जो गजट में प्रकाशित होने की तिथि से प्रभावी होगी.

पण्डा ने बताया कि यह ई-पुलिस स्टेशन उत्तर प्रदेश के मोबाइल और वेब अप्लीकेशन या किसी अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से अपराध किए जाने पर इलेक्ट्रानिकली प्राप्त सूचना के आधार पर एफआईआर पंजीकृत करेगा.

यह शिकायतकर्ता को डिजिटल हस्ताक्षरित एफआईआर का इलेक्ट्रोनिकल संचरण सुनिश्चित करेगा. प्रमुख सचिव ने बताया कि यह अपनी अधिकारिता में ऐसे अन्य कार्य करेगा, जो विधि के अधीन पुलिस स्टेशन से अपेक्षित हों.

Related Articles

Back to top button