लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय: गुरूजी फोन पर लगे रहे, अंदर नकल होती रही

exam_1475789735लखनऊ विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में गुरुवार से शुरू हुई बैकपेपर व इंप्रूवमेंट परीक्षा के पहले ही दिन पर्यवेक्षक की लापरवाही के चलते विवि में जमकर नकल हुई। इसके अलावा कुछ छात्रों को परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र देर से दिया गया।
गुरुवार को सुबह की पाली में बीए अंतिम वर्ष और शाम की पाली में बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए विवि सहित राजधानी में कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं। चार दिन चलने वाली परीक्षाओं में करीब 17 हजार छात्र शामिल होंगे।

विवि में दोपहर 4.02 मिनट पर आर्ट्स ब्लॉक के कमरा नंबर 43 में तैनात पर्यवेक्षक कक्ष से बाहर आकर काफी देर तक फोन पर बात करते रहे। इतना ही नहीं इसके बाद यह शिक्षक पास के कमरे में ड्यूटी कर रहे दूसरे शिक्षक के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।

कक्ष संख्या 43 में उस समय कोई और पर्यवेक्षक नहीं था ऐसे में स्टूडेंट्स को नकल करने की खुली छूट मिल गई। परीक्षा विभाग के नियमानुसार पहले तो किसी पर्यवेक्षक को कक्ष में सेलफोन नहीं ले जाना चाहिए। यदि ले भी गए तो वह स्विच ऑफ होना चाहिए। लेकिन, एलयू में ऐसे नियम का पालन नहीं होता।

 

Related Articles

Back to top button