ज्ञान भंडार

लगातार घोटाले के आरोपों से परेशान हुए लालू, लगाई प्रवक्ताओं की क्लास

पटना| बिहार में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा लगातार घोटाले के आरोप लगाए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को राजद प्रवक्ताओं के साथ आपात बैठक कर कई नसीहतें दीं। इस दौरान मई में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के विषय में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

लगातार घोटाले के आरोपों से परेशान हुए लालू, लगाई प्रवक्ताओं की क्लास

लालू प्रसाद ने लगाई क्लास

पार्टी प्रवक्ता प्रगति मेहता ने बताया कि बैठक में मई के पहले सप्ताह में राजगीर में होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी की चर्चा की गई और इसके प्रचार-प्रसार तथा इसकी सफलता पर बात की गई।

इस दौरान अध्यक्ष ने प्रवक्ताओं को पार्टी लाइन समझाते हुए इससे अलग हटकर बयानबाजी नहीं करने की भी नसीहत दी।

राजद के सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद ने प्रवक्ताओं से भाजपा के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर लगातार राजनीतिक निशाना साधने के निर्देश दिए और विपक्षियों के घोटाले के आरोप पर बचाव की मुद्रा में नहीं आने की बात भी कही।

सुशील मोदी लालू व उनके परिवार पर विभिन्न मुद्दों पर घोटालों का आरोप लगाकर लगातार निशाना साध रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button