जीवनशैली
लड़कियां खुद से ज्यादा दूसरों को मानती हैं सुंदर, आपको हैरान कर देगा ये रिसर्च
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/74808-iqztngejly-1511605876.jpg)
क्या लड़कियां खुद से ज्यादा दूसरों को आकर्षक यानी सुंदर मानती हैं? इस सवाल का जवाब ढूंढ निकाला है कनाडा की यॉर्क यूनिवर्सिटी की एक शोध टीम ने। शोध में खुलासा किया गया है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली किसी भी तस्वीर पर लड़कियों का लाइक और कमेंट करना इस बात पर निर्भर करता है कि वह खुद के बारे में कैसा महसूस करती हैं।
![लड़कियां खुद से ज्यादा दूसरों को मानती हैं सुंदर, आपको हैरान कर देगा ये रिसर्च](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/74808-iqztngejly-1511605876.jpg)
यह शोध बॉडी ईमेज नामक पत्रिका में प्रकाशित की गई है। 18 से 27 साल की लड़कियों को केंद्र में रखकर यह शोध किया गया है। शोध में बताया गया है कि इस उम्र की लड़कियां उनकी तस्वीरों को ज्यादा लाइक और कमेंट करती हैं, जिन्हें वह खुद से ज्यादा आकर्षक मानती हैं।
यॉर्क यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर जेनिफर मिल्स का कहना है कि यह शोध इस बात को दर्शाता है कि वयस्क युवा लड़कियां अपनी सुंदरता को लेकर ज्यादा असंतुष्ट महसूस करती हैं।
इसके अलावा कुछ अन्य शोधकर्ताओं ने इसी से संबंधित एक और भी शोध किया है। इसमें सोशल मीडिया पर प्रतिभागियों की गतिविधियों पर 4 महीने तक नजर रखी गई, जिसमें ये खुलासा हुआ कि जिन्होंने सोशल मीडिया का बहुत अधिक इस्तेमाल किया और सेल्फी पोस्ट की, उनके अंदर आत्मसंतोष की भावना में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। यह शोध ब्रिटेन स्थित स्वांजी यूनिवर्सिटी और इटली की मिलान यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से किया है।
इस दौरान शोधकर्ताओं ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और स्नैपचेट जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिभागियों की गतिविधियों पर नजर रखी। इस शोध में यह भी खुलासा किया गया है कि जो लोग ट्विटर जैसी माइक्रोब्लॉगिंग साइट का अपने विचार या शब्दों को पोस्ट करने के लिए अधिक प्रयोग करते हैं, उनके अंदर आत्मसंतोष की भावना दिखाई नहीं दी।