जीवनशैली

लुक कूल इन डस्टर जैकेट

बेशक विंटर्स सीज़न में कवरअप फैशन होता है लेकिन खुद को फैशनिस्ता दिखाने के लिए इससे अच्छा मौसम और कोई नहीं होता। ओवरकोट, वुलैन श्रग्स व स्टाइलिश जैकेट से आप पल में फैशनेबल लुक पा सकती हैं। विंटर वियर की इन्हीं ढ़ेरों वैरायटी में एक है…डस्टर जैकेट। आइए जानें डस्टर जैकेट को पहनने के कुछ टिप्स।

• विंटर सीज़न में लेदर, वुलन आदि के डस्टर जैकेट पहनकर आप ग्लोबल लुक पा सकती हैं। जिन स्थानों पर ठंड कम पड़ती है, वहां आप शिफॉन, जॉर्जेट, सैटिन, सिल्क आदि के लाइटवेट जैकेट पहनकर स्मार्ट लुक पा सकती हैं। ऐसे लाइटवेट जैकेट इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रहे हैं।

• विंटर सीज़न में साड़ी के साथ भी डस्टर जैकेट पहनी जा सकती है। इससे आप फंक्शन में सबसे स्पेशल और स्टाइलिश नज़र आएंगी।

• यदि आपका फिगर हैवी है या आप किसी कारण ओवरवेट हो गई हैं तो बीच विटर या शार्ट ड्रेसेज के ऊपर जॉर्जेट या शिफॉन का स्मार्ट डस्टर जैकेट पहनकर आप खुद को स्लिम दिखा सकती हैं। शॉर्ट ड्रेस के ऊपर जैकेट पहनकर आप स्मार्ट और स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं। इसी तरह हॉट पैंट, शॉर्ट स्कर्ट आदि के साथ भी इसे पहना जा सकता है।

• यदि आप प्लेन ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके ऊपर प्रिंटेड या एम्बैल्शिड डस्टर जैकेट पहनकर आप अपनी ड्रेस की ख़ूबसूरती बढ़ा सकती हैं। चाहें तो जैकेट के ऊपर बेल्ट पहनकर आप उसे और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। इसी तरह प्रिंटेड ड्रेस के साथ प्लेन जैकेट पहनी जा सकती है।

• डस्टर जैकेट पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे पहनकर आप मोटी न नज़र आएं। ऐसी जैकेट सिलेक्ट करें जिसमें आपकी बॉडी के कर्व्स ख़ूबसूरती से हाईलाइट हों।

Related Articles

Back to top button