राष्ट्रीय

लैंड डील मामले में बढ़ सकती हैं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें!

robert-wadra-llनई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर भाजपा जल्द ही नकेल कसने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ लैंड डील जांच के लिए कमीशन बनेगा और जस्टिस स्वतंत्र कुमार इसके अध्यक्ष हो सकते हैं। हरियाणा सरकार ने इस जांच से जुड़े दस्‍तावेज केंद्र सरकार को भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते जांच आयोग का ऐलान हो सकता है। हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान हुए तमाम जमीन सौदों की जांच एक उच्चस्तरीय जांच आयोग करेगा। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत न्‍यायाधीश करेंगे। जांच खासकर उन जमीन सौदों की होगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक जांच आयोग जल्द से जल्द अगले सप्ताह तक इसकी जानकारी देगी। मनोहर लाल खट्टर सरकार इस जांच पैनल को बनाने के आखिरी चरण में है। खट्टर सरकार इस जांच आयोग का खाका पहले ही तैयार कर चुकी है। राज्‍य सरकार ने इसकी पूरी जानकारी केंद्र को भेज दी है और जांच आयोग पर आखिरी मुहर केंद्र सरकार लगाएगी।

Related Articles

Back to top button