फीचर्डराष्ट्रीय

लोकसभा का शीतकालीन सत्र रहा हंगामेदार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (5)नई दिल्ली: हंगामेदार रहे लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। नेशनल हेराल्ड मामले, वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग, अरुणाचल प्रदेश तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। छब्बीस नवंबर को शुरू हुए इस सत्र के दौरान सदन की कुल 20 बैठकें हुई, 13 विधेयक पारित किए गए और नौ विधेयक पेश किए गए।सदन में कुल 117 घंटे 14 मिनट काम हुआ जबकि हंगामे और व्यवधान के कारण आठ घंटे 37 मिनट बर्बाद हुए लेकिन इसकी पूर्ति के लिए 17 घंटे दस मिनट अतिरिक्त कार्यवाही चलायी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करते हुए इस हंगामे के कारण सत्र के दौरान कार्यवाही में बाधा आने का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी को इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि किसी मुद्दे पर संसदीय प्रक्रियाओं के तहत असहमति दर्ज कराए लेकिन अधिक से अधिक चर्चा और विधाई कार्य हो और गतिरोध कम से कम हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी सत्रों में व्यवधान नहीं होगा और सार्थक चर्चायें होंगी तथा वाद-विवाद होगा।

Related Articles

Back to top button