
नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सम्मान में दिनभर और राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा के सभापति एम. हामिद अंसारी ने कहा, “ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को सुपुर्द-ए-खाक करने की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित की गई है।” भारत के ‘मिसाइल मैन’ कलाम का सोमवार को शिलांग के एक शैक्षणिक संस्थान में व्याख्यान देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ तमिलनाडु स्थित उनके गृहनगर रामेश्वरम में सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा है।