टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

लोकसभा से मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव ,फारूक अब्दुल्ला सहित विपक्ष के 49 सांसद निलंबित

नई दिल्ली : संसद में लगातार जारी हंगामे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को लोकसभा के 49 और सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया। मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंदोपाध्याय, दानिश अली, राजीव रंजन सिंह सहित 49 लोकसभा सांसदों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे तीसरी बार लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति ने हंगामा कर रहे इन सांसदों को नामित किया, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा।

सदन की मंजूरी के बाद मनीष तिवारी, शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, गुरजीत सिंह औजला, प्रद्युत बोरदोलोई, डॉ. ए चेल्लाकुमार, जसबीर सिंह, गीता कोड़ा, ज्योत्स्ना महंत, अदूर प्रकाश, मोहम्मद सादिक, फ्रांसिस्को सर्दिन्हा, रवनीत सिंह बिट्टू, सप्तगिरि शंकर उलाका, वी. वैथिलिंगम, एमके विष्णु प्रसाद, प्रतिभा सिंह, के सुधाकरण, डिंपल यादव, एसटी हसन, डीएनवी सेन्थिलकुमार, ए गणेश मूर्ति, एम धनुष कुमार, एस आर पार्थिबन, पी. वेलुसामी, एस जगतरक्षकन, साजदा अहमद, सुदीप बंदोपाध्याय, माला राय, ख़लीलुर रहमान, फारूक अब्दुल्ला, हसनैन मसूदी, सुशील कुमार रिंकू, राजीव रंजन सिंह, संतोष कुमार, सुनील कुमार, महाबली सिंह, दिनेश यादव, गिरधारी यादव, चंद्रेश्वर प्रसाद, दुलाल चंद्र गोस्वामी, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत, सुप्रिया सुले, मोहम्मद पीपी फैजल, अमोल कोल्हे, दानिश अली, अब्दुस्समद समदानी, टी तिरुमावलावन को निलंबित कर दिया गया।

सोमवार को भी राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसदों सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले पिछले सप्ताह लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था। दोनों सदनों में अब तक कुल मिलाकर 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button