स्पोर्ट्स

वनडे क्रिकेट में 300 छक्के लगाने के करीब पहुंचे ये 3 महान खिलाड़ी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया. आपको एक बात दें कि टेस्ट मैच को काफी लोग पसंद नहीं करते हैं कयोंकि ये 5 दिनों का होता है. क्रिकेट के इस फॉर्मैट में चौके-छक्के भी ज्यादा नहीं लगते हैं, और अगर छक्के ना लगे तो खेल का मजा ही क्या ! क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए ही तो वनडे क्रिकेट को सालों पहले लाया गया था कि फैंस चौकों और छक्कों का भरपूर मजा उठा सके.

वनडे क्रिकेट में 300 छक्के लगाने के करीब पहुंचे ये 3 महान खिलाड़ीआपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से 18 जनवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. ऐसे में आज हम आपको उन 3 धमाकेदार बल्लेबाजों के बारे में बताने जो रहे है, जो वनडे क्रिकेट में 300 छक्के लगाने के करीब है, तो आइये जानते हैं कौन सबसे ज्यादा करीब है.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. गेल ने वनडे क्रिकेट में अब तक 284 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 1073 चौके और 275 छक्के लगाए हैं. गेल को 300 छक्के लगाने के लिए 25 छक्को की जरुरत है.

महेंद्र सिंह धोनी

भारत के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर है धोनी ने वनडे क्रिकेट में अब तक 332 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 784 चौके और 218 छक्के लगाए हैं. धोनी को 300 छक्कों के लिए 82 छक्कों की जरुरत है.

रोहित शर्मा
इस लिस्ट में भारत के हिटमैन रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 193 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 655 चौके और 202 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा को 300 के लिए 98 छक्कों की जरीरत है.

Related Articles

Back to top button