राज्यव्यापार

वरिष्ठ नागरिकों को इन बैंकों में मिल रहा है एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज, अभी जानिए किस बैंक में मिलेगा कितना फायदा

नई दिल्ली. आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. हालांकि कई बैंकों के एफडी रेट कम होते जा रहे हैं. इसके बावजूद यस बैंक (Yes Bank) और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) जैसे कुछ बैंक हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर अच्छा रिटर्न देते हैं.

3 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर सबसे ज्यादा 7.50 फीसदी ब्याज सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रही है. यानी 3 साल में वरिष्ठ नागरिकों का 1 लाख रुपये 1,24,972 रुपये हो जाएग. वहीं यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल के FD पर 7.25% इंटरेस्ट ऑफर कर रही है. हाल ही में यस बैंक ने इसमें 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, नहीं तो पहले यस बैंक भी 7.50 फीसदी ब्याज दे रही थी. यानी अगर आप यस बैंक में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो 3 साल में यह रकम 1,24,055 रुपये हो जाएगी.

वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर डीसीबी बैंक 7 फीसदी ब्याज दे रही है. वहीं, इंडसइंड बैंक भी 7 फीसदी ब्याज दे रही है. आरबीएल बैंक 6.90 फीसदी, बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.25 फीसदी ब्याज देती है. वहीं, सरकारी बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल के एफडी पर केनरा बैंक 6 फीसदी, यूनियन बैंक 6 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 5.80 फीसदी, SBI 5.80 फीसदी और पंजाब एंज सिंध बैंक 5.75 फीसदी ब्याज देती है. जबकि स्मॉल फाइनेंस बैंक में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.25 फीसदी, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.15 फीसदी और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फीसदी ब्याज दे रही है.

Related Articles

Back to top button