स्पोर्ट्स

वर्ल्‍ड कप 2015 का भव्य आगाज आज

ICC-WORLD-CUPनई दिल्ली : क्रिकेट के सबसे बडे टूर्नामेंट आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का उदघाटन समारोह आज न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होगा। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होने वाले विश्व कप उद्घाटन समारोह में गिनी ब्लैकमोर और हेले वेस्टेंरा जैसी नामचीन हस्तियां प्रस्तुति देंगी। वर्ल्ड कप में उदघाटन समारोह में कोई प्रवेश शुल्क भी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले विश्व कप उदघाटन समारोह में कई पूर्व और दिग्गज खिलाडियों की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उदघाटन समारोह के लिए शानदार आतिशबाजी की भी पूरी तैयारी गई है। 14 फरवरी से शुरू हो रहे हैं आईसीसी विश्व कप में भारत समेत दुनिया की 14 नामी टीमें हिस्सा ले रही हैं। 14 फरवरी को विश्व कप का पहला मैच “ग्रुप ए” की टीमों न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में होगा। 14 फरवरी को विश्व कप का दूसरा मैच “ग्रुप ए” के ही टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पहले ही विश्व कप में जीत की उम्मीद जता चुके हैं। वहीं एडिलेड पहुंचने पर फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया। भारत रत्न सचिन तेंडुलकर ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। सचिन ने कहा विश्वकप में चुनौती बडी लेकिन टीम इंडिया की ही जीत होगी। 

Related Articles

Back to top button