उत्तर प्रदेशफीचर्ड

वाराणसी के चार थानों में लगा कफ्र्यू, भीड़ ने फूकी 4 पुलिस जीप

varanasi_1444052705वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गणेश प्रतिमा विसर्जन विवाद को लेकर लाठीचार्ज के खिलाफ आज यहां साधु संतो की अन्याय प्रतिकार यात्रा में जमकर पथराव हुआ तथा पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे ,लाठीचार्ज किया तथा हवा में गोलियां चलाई। यात्रा में काफी संख्या में साधु संत एवं उनके समर्थक शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि प्रतिकार यात्रा जैसे ही गोदोलिया पहुंची। यात्रा में शामिल असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव से भगदड़ की स्थिति हो गई। पुलिस ने अपने बचाव में पहले आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। असामाजिक तत्वों ने पुलिस की चौकी में आग लगा दी तथा दो दर्जन से ज्यादा दो पहिया वाहनों और करों में आग लगा दी। देखते ही देखते सभी दुकानें बंद हो गई। सड़कों पर पुलिस तथा फेंके पत्थर ही दिखाई दे रहे हैं। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।संवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पीएसी के जवानों को तैनात हैं। पथराव तथा लाठीचार्ज की घटना के बाद साधु संत दशायवमेघ घाट चले आए हैं। सुरक्षाकर्मी विशेष निगरानी रख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button