उत्तर प्रदेशफीचर्ड

वाराणसी में लगा कर्फ्यू हटा, आज बंद रहेंगे स्कूल

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
varanasiवाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज साधु-संतों की अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन द्वारा दशाश्वमेध सहित चार थाना क्षेत्रों में लागू कर्फ्यू को हटा लिया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर आज यहां के तमाम स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे। जिलाधिकारी राजमणि यादव ने बताया कि शहर में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। स्थिति का जायजा लेने के बाद कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि एहतिहात के तौर पर आज जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि कल शाम यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने गोदौलिया चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और पुलिस बूथ एवं वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के पुलिस ने लाठीचार्ज के अलावा आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने एहतिहात के तौर पर दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक एवं लक्सा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था।

Related Articles

Back to top button