उत्तर प्रदेशराज्य

विधानसभा को ‘‘राजनीति भवन’’ न बनाएं: आजम

azam-khanलखनऊः लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर राजभवन और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच चल रही रार के बीच राज्य विधानसभा में आज सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने राज्यपाल राम नाईक पर जमकर हमला बोला और कहा कि ‘‘राजभवन’’ को ‘‘राजनीति भवन’’ नहीं बनाया जाना चाहिए। शून्य प्रहर शुरु होते ही संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि नगर पालिका संशोधन विधेयक दोनों सदनों ने पारित कर अनुमोदन के लिए राज्यपाल राम नाईक के पास भेजा।राज्यपाल उस पर कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल की इस भूमिका को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय को लेकर कुछ लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं, क्योंकि वह उससे सीधे जुडे हैं लेकिन नगर पालिका संशोधन विधेयक तो आम जनता से जुडा है। खां के बयान पर आपत्ति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्यपाल पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। राज्यपाल के बारे में की गई टिप्पणी को भी उन्होंने सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग की।

Related Articles

Back to top button