टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

विपक्षी दलों ने कश्मीर मुद्दे पर लोकसभा में किया खूब हंगामा

 नई दिल्ली : विपक्षी दलों ने कश्मीर के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में जबरदस्त हंगामा किया और इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बयान देने की मांग की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्य अासन के निकट आकर हंगामा करने लगे। विपक्षी दलों ने नारेबाजी करते हुए श्री मोदी से बयान देने की मांग की। हंगामे के दौरान सदस्य ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाते रहे। कांग्रेस के अधीरंजन चौधरी ने हंगामे की बीच कहा कि सरकार तानाशाही और मनमानी पर उतर आयी है। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्षी दलों से शांत होकर अपने स्थान पर बैठने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सदस्य शांति बनाये रखें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर के मामले में बयान दे सकते हैं लेकिन विपक्षी दलों की ओर से हंगामा लगातार जारी रहा। अध्यक्ष ओम बिरला की सदस्यों को शांत रहने और अपने स्थान पर बैठने की अपील के बावजूद विपक्षी दलों की ओर से हंगामा जारी रहा। इस बीच विपक्षी दलों के कुछ सदस्य सदन के बीचोंबीच जमीन पर बैठकर विरोध करने लगे। उन्होंने नारेबाजी और ताली बजाकर कार्यवाही में व्यावधान डालने की कोशिश की। इस बीच पीठासीन अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सदन में महत्वपूर्ण उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण)विधेयक पर चर्चा हो रही है और इसलिए सभी लोग शांति बनाये रखें और अपनी अपनी सीट पर जाएं लेकिन विपक्षी अपना विरोध जताते रहे।

Related Articles

Back to top button