व्यापार

विप्रो करेगी 28,000 नई भर्तियां

wiproनई दिल्लीः यहां स्थापित हो रहे विकास केंद्र की प्रगति की धीमी रफ्तार स्वीकार करते हुए आईटी दिग्गज विप्रो ने बड़े पैमाने पर इस केंद्र के विस्तार की प्रतिबद्धता जताई है, जहां 28,000 कर्मचारी काम करेंगे। हालांकि कंपनी ने अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजना की समयसीमा के बारे में नहीं बताया। ओडिशा के आईटी मंत्री प्रणव प्रकाश दास के भेजे पत्र में विप्रो के मुख्य कार्याधिकारी टी के कुरियन ने कहा, अगले चरण के लिए टीम ने विस्तृत इंजीनियरिंग योजना तैयार की है। एसईजेड की मंजूरी के बाद हम राज्य सरकार के पास भवन निर्माण योजना की मंजूरी के लिए आवेदन करेंगे और मंजूरी मिलने के साथ ही तत्काल 4000 कर्मचारियों के लिए निर्माण शुरू करेंगे। इस केंद्र में 28 लाख वर्गफुट क्षेत्र होगा, जहां 28,000 कर्मचारी कम कर सकेंगे। राज्य सरकार की तरफ से परियोजना क्रियान्वयन पर अनावश्यक देरी पर झिड़की के बाद आईटी फर्म ने जवाब दिया है। राज्य सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा था कि शहर के मुख्य इलाके में आवंटित 26 एकड़ जमीन वापस ले ली जाएगी। कुरियन ने आश्वस्त किया है कि अगले 10 महीने में कंपनी 1800 कर्मचारी जोड़ेगी, जैसा कि राज्य सरकार के साथ प्रतिबद्धता जताई गई है। कंपनी के आला अधिकारी ने पत्र में लिखा है, मुझे भरोसा है कि हम 10 महीने में 1800 कर्मचारियों को जोडऩे की खातिर जनवरी 2015 में जताई गई प्रतिबद्धता पूरी कर लेंगे।

Related Articles

Back to top button