उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

विरोध से डरे CM रावत, घोड़े ‘शक्तिमान’ की प्रतिमा से मुंह मोड़ा

police-horse-shaktiman-statue_1468251375देहरादून में भाजपा विधायक के कथित हमले में घायल हुए पुलिस के घोड़े शक्तिमान की प्रतिमा के अनावरण से उत्तराखंड सीएम हरीश रावत ने ऐन वक्त पर इनकार कर दिया।
 

सीएम ने यह फैसला तब लिया जब अधिकारी शक्तिमान की प्रतिमा के अनावरण की पूरी तैयारी कर चुके थे। अधिकारी भी सीएम का इनकार सुन भौचक रह गए। ऐसे में हरीश रावत द्वारा प्रतिमा के अनावरण से इनकार से कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं।
 

आइए जानते हैं कि पहले शक्तिमान का मुद्दा जोर-शोर से उठाने वाले सीएम ने आखिर किस वजह से ऐन वक्त पर प्रतिमा अनावरण से कदम पीछे खींच लिए। हालांकि सीएम ने कहा है कि वह इसे राजनैतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहते। पर यह कितना सच है?
 

14 मार्च को भाजपा की विधानसभा के सामने हुई भाजपा की रैली में पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग टूट गई थी। शक्तिमान के घायल होने की वजह भाजपा विधायक गणेश जोशी द्वारा उस पर हमला बताया गया।
 

शक्तिमान पर हमला करते हुए विधायक गणेश जोशी की तस्वीरें वायरल हो गई थीं। इसे देश दुनिया में खूब देखा गया था। इस मामले में भाजपा विधायक पर मुकदमा कायम है।

Related Articles

Back to top button