स्पोर्ट्स

विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना सपना सच होने जैसा: मंजू रानी

नई दिल्ली : स्ट्रांजा कप मुक्केबाजी टूर्नमेंट में रजत और इंडिया ओपन तथा थाइलैंड ओपन में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला मुक्केबाज मंजू रानी का मानना है कि एआईबीए महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेना उनके लिए सपने सच होने जैसा है। मंजू भारत की उस 10 सदस्यीय महिला टीम में शामिल हैं जो तीन से 13 अक्टूबर तक रूस के उलान उदे में होने वाली एआईबीए महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। मंजू सहित पांच ऐसे मुक्केबाज हैं, जो पहली बार इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं। रूस में ही सितंबर में पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होना है। मंजू ने कहा कि वह इस चैंपियनशिप में भाग लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें भाग लेना मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। इससे पहले, मैंने कभी इसमें भाग लेने के बारे में सोचा नहीं था। मैं वहां पर जाने और इसमें खुद को साबित करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता कि इस चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए मुझे और ज्यादा ट्रेनिंग करने की जरूरत है और मैं उसी के अनुसार मेहनत कर रही हूं।’
मंजू ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक चले ट्रायल्स में प्रेजिडेंट कप की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका को हराकर विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने कहा, ट्रायल्स के लिए मेरी ट्रेनिंग अच्छी थी, इसलिए मुझे विश्वास था कि मैं उनको हरा सकती हूं। मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं उनको कड़ी टक्कर दे सकती हूं। उस समय मैंने परिणाम के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि ऐसा परिणाम आएगा, लेकिन मुझे खुद के ऊपर विश्वास था।

Related Articles

Back to top button