व्यापार

वैष्णो देवी जाने वालों भक्तो के लिए खुशखबरी, Railway लाया यह आकर्षक पैकेज

अगर आप भी श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने की सोच रहे हैं तो भारतीय रेलवे की तरफ से किफायती और आकर्षक टूर पैकेज पेश किया गया है. वैष्णो देवी के इस पैकेज के तहत आपको 7 दिन व 8 रात की सुविधा दी जा रही है. रास्ते में यात्रियों को खाने और नाश्ते की भी सुविधा दी जाएगी.

20 जुलाई से शुरू होगी यात्रा
इस टूर पैकेज के तहत विशेष ट्रेन 20 जुलाई 2019 को अमरावती से चलाई जाएगी. इस टूर पैकेज के तहत यात्री अमरावती के अलावा दमनगांव, वर्धा, नागपुर, पनधुरना, अमला और इटारसी से ट्रेन में बोडिंग कर सकते हैं.

इन जगहों पर भी घुमाया जाएगा
रास्ते में टूर पैकेज के तहत यह ट्रेन आपको आगरा, मथुरा, हरिद्वार और अमृतसर में कई पर्यटक स्थलों पर ले जाएगी. आखिर में श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करा कर वापसी की यात्रा की जाएगी.

इतना आएगा खर्च
IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम भारत दर्शन रखा है. इस पैकेज के तहत बेहद आकर्षक शुल्क पर यात्रा कराई जा रही है. एक वयस्क यात्री को इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए लगभग 7560 रुपये चुकाना होगा.

Related Articles

Back to top button