व्यापार

वोडाफोन दे रही 1 GB के दाम पर 10 GB डाटा

vodafone_561c80cf6547eनई दिल्ली : प्रतिस्पर्धा में कूदते हुए वोडाफोन ने रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा पेशकश से निपटने के लिए नए 4जी हैंडसेट पर एक जीबी मूल्य के रिचार्ज पर 10 जीबी 4जी मोबाइल डाटा की सशर्त योजना पेश की है. इस नई पेशकश के अनुसार नए स्मार्टफोन के साथ वोडाफोन ग्राहक जब एक जीबी प्लान रिचार्ज करेंगे, तो उन्हें नौ जीबी मोबाइल ब्राडबैंड उपयोग करने को मिलेगा. नए स्मार्टफोन से मतलब ऐसे 4जी फोन से है, जिसमें पिछले छह माह में वोडाफोन का सिम इस्तेमाल न किया गया हो.

वोडाफोन इंडिया के निदेशक (कामर्शियल) संदीप कटारिया ने कहा कि इस योजना के साथ हम नए 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करने वालों को वोडाफोन सुपर नेट का पूरा लुत्फ उठाने को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वोडाफोन द्वारा जारी बयान के अनुसार नई योजना की पेशकश उन क्षेत्रों में की गई है, जहां वोडाफोन 3जी या 4जी सेवाओं की पेशकश कर रही है. वोडाफोन के बाकी सर्कलों में 4जी हैंडसेट पर 9जीबी मुफ्त 3जी डाटा मिलेगा और वह भी रात बारह बजे से सुबह छह बजे के बीच उपलब्ध होगा.

इसके अलावा इसका उपयोग 31 दिसंबर 2016 तक प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक कर सकते हैं. जियो अपने सभी ग्राहकों को फ्री-वायस कॉल एवम 31 दिसंबर 2016 तक असीमित 4जी हाई-स्पीड मोबाइल डाटा सेवाकी पेशकश कर रही है. इसके तहत वोडाफोन ग्राहक वोडाफोन प्ले पर मुफ्त टीवी, सिनेमा एवं संगीत पा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button