उत्तराखंडराज्य

व्यापमं घोटाले में मंत्री व सरकार का संरक्षण

शून्यकाल में विपक्ष ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

भोपाल(एजेंसी)। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को विपक्ष ने व्यापमं घोटाले को सरकार और मंत्री के संरक्षण में किया गया एक बड़ा भ्रष्टाचार बताया और कहा कि नीट एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में जो घालमेल हुआ है वह भी सरकार के संरक्षण में ही हुआ है। उक्त आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने शून्यकाल में लगाए।व्यापमं घोटाले में मंत्री व सरकार का संरक्षण

वैसे शून्यकाल की सूचना पर लगाए गए इन आरोपों को सत्ता पक्ष ने अनसुना करते हुए किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी, जिस कारण विपक्ष हमलावर नहीं हो सका और सदन की कार्रवाई भी शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ती गई। वहीं शून्यकाल में ही कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने सागर में मेडिकल कॉलेज को मर्ज किए जाने का मामला उठाया, जिसका समर्थन करते हुए सत्ता पक्ष के विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि ऐसा किए जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पंगू हो गई हैं। उन्होंने मर्जर मामले में त्वरित संज्ञान लिए जाने की बात भी कही।

Related Articles

Back to top button