फीचर्डराष्ट्रीय

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बीजेपी को शर्मिंदा: अरुण जेटली

shatrughn sinha_jetalyनई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के खिलाफ दया याचिका पर सांसद-अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के हस्ताक्षर करने के कारण भाजपा को हुई ‘शर्मिंदगी’ को लेकर आज कहा कि यह ‘बहुत दुखद’ है कि सिन्हा पार्टी के रूख के विपरीत गए। यह पूछे जाने पर सिन्हा ने याचिका पर हस्ताक्षर करके पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा की है तो जेटली ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह हुआ है।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सवाल उस व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए जिसने दया याचिका पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने एक समाचार पत्र से कहा, ‘यह पार्टी का रूख नहीं है। मेरा मानना है कि यह बहुत दुखद है कि भाजपा का एक सदस्य ऐसी याचिका पर हस्ताक्षर करता है।’ जेटली ने कहा कि भाजपा की विचारधारा 1993 के मुंबई विस्फोटों और 26/11 की आतंकी घटना में शामिल रहे लोगों के प्रति नरमी बरते जाने के खिलाफ है।

Related Articles

Back to top button