शनिदेव ने सुन ली है 12 में से बस इस 1 राशि की पुकार, अब करेंगे हर इच्छा पूरी
इस दुनिया में हर व्यक्ति अपने भविष्य को जानने की उत्सुकता रहती है। मनुष्य के जीवन में गृहों की चाल का बहुत बड़ा महत्व होता है, इनकी चाल से सीधा हमारे सामान्य जीवन पर असर पड़ता है। वही यदि बात करें शनि देव की तो भगवान शनिदेव सूर्य के पुत्र हैं तथा इनकी माता का नाम छाया है। हम सभी जानते हैं कि शनिदेव को सभी देवी-देवताओं में सबसे अधिक क्रूर और गुस्सैल स्वभाव का माना गया है| लेकिन इस बात का यह मतलब तो नही है के शनिदेव किसी पर भी बिना सोचे समझे कुपित हो जायें या फिर उसे दण्डित करने लगे| शनिदेव किसी को भी बिना उसकी किसी गलती या पाप के बिना दंडित नही करते और यही कारण है के उन्हें जगत के न्यायधीश के नाम से जाना जाता है |
जिस व्यक्ति पर शनि की कृपा रहती है उसके जीवन में सबकुछ अच्छा ही होता है।वैसे तो शनिदेव का नाम सुनते ही सब कांपने लगते हैं, लेकिन इनकी एक खासियत है कि अगर ये किसी शख्स से ऊपर मेहरबान हो जाते हैं, तो उसकी किस्मत बदलने में जरा भी देर नहीं करते हैं।शनिदेव का प्रकोप जितना ज्यादा पड़ता है, उससे ज्यादा वो लोगों को खुशियों देते हैं।
जी हां, आप सभी शनि को सिर्फ प्रकोप बरसाने वाले ही समझते होंगे, लेकिन इनकी महिमा को कोई नहीं समझ पाया है। आपको बता दें कि शनिदेव जब अपनी चाल बदलते हैं तो वो राशियों के अनुसार किसी पर भारी पड़ते है तो किसी पर मेहरबान होते हैं|इसी क्रम में इस बार शनि देव ने 12 राशियों में से मात्र के राशि पर काफी ज्यादा प्रसन्न हो रहे है या यूँ समझ लीजिये की शनि देव ने इस एक राशि की पुकार सुन ली है जिस वजह से इस राशि वालों के जीवन का सबसे अच्छे समय की शुरुआत होने वाली है |तो फिर देर किस बात की आइये जान लेते है कौन सी है वो खुशकिस्मत राशि जिसकी पुकार शनि देव ने सुन ली है..
आपको बता दे हम जिस राशि की बात कर रहे है वो राशि है मीन राशि जो की राशि चक्र की अंतिम राशि हैं |मीनलग्न के स्वामी बृहस्पति है। बृहस्पति देवताओं के गुरू माने जाते हैं। ऐसे व्यक्ति, गौरवर्ग, कायन देह, मछली के समान आकर्षक व सुन्दर आँखों वाले होते हैं| ऐसे जातक आस्तिक एवं ईश्वर के प्रति श्रद्धावान होते हैं तथा सामाजिक रूढ़ियों का कट्टरता से पालन करते हैं|
इस बार शनिदेव की कृपा इन पर बन रही है जिससे इन्हें बहुत बड़ा लाभ मिलने के योग बन रहे साथ ही काम के स्थान पर आप कठिन परिस्थिति में समझदारी से निर्णय लेंगे। जीवन साथी की भावनाएं आपके दिल को छू देगी। ।बेरोजगार जातकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इनके सभी कार्य सुचारु और प्रगति से चलेंगे। अचानक धन लाभ भी प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे। नया वाहन खरीद सकते हैं। ।
आर्थिक परेशानी दूर होगी। निवेश किए हुए धन में वृद्धि होगी। कोई गलतफहमी भी दूर होने की संभावना है। संतान के लिए यह शुभ समय है और उनके कार्य पद्धति में सुधार आएगा। दोस्तों के संग कहीं लंबी यात्रा को जाना पड़ सकता है। शनिदेव की कृपा से इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और ये दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे |