स्वास्थ्य

शराब के बारे में ये बाते जानकर हो जाएंगे हैरान!

यूं तो एल्कोहल सेहत के लिए हानिकारक होती है लेकिन आज हम आपको शराब के बारे में कुछ ऐसी सच्चाईयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

  • यदि आप कॉकटेल में कम कैलोरी मिक्स करना पसंद करते हैं तो यह 25% तक आपके शरीर में शराब को बढ़ा सकता है.
  • फ्रांस में विन्यर्ड सॉइल (मिट्टी) यानि अंगुरों के बागों की मिट्टी बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसीलिए वहां वर्कर्स को बाहर जाने से पहले अपने जूतों में लगी मिट्टी को वहीं झाड़ना होता है ताकि सॉइल बर्बाद ना हो.
  • वाशिंगटन में शराब में माउथवॉश लगभग दोगुनी की मात्रा में मौजूद होता है.
  • आप जानकर हैरान हो जाएंगें कि एल्कोहल के खाली ग्लास से संबंधित फोबिया है जिसे कैनोसिलेकोफोबिया कहा जाता है.
  • ब्रांडी एक डच शब्द “ब्रैंडविजन” से लिया गया था जिसका अर्थ है ‘बर्न्ट वाइन’.
  • फ्रांस के कानून के मुताबिक, शैंपेन एरिया से बाहर प्रोड्यूस होने के कारण शैपेंन को ‘ट्रू शैंपेन’ नहीं माना जाता.
  • 2013 तक रूस में बीयर को नशीले पदार्थ के रूप में नहीं बल्कि इसे केवल सॉफ्ट ड्रिंक के रूप में ही इस्तेमाल किया गया था.
  • अगर आपको लगता है शराब स्वास्थ्य के लिए बुरी है तो आप को यह जानना जरुरी है कि एक ऑस्टिन मनोवैज्ञानिक द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, जो लोग शराब पीते हैं उनकी मृत्यु जल्दी नहीं होती है बजाय उनके जो शराब नहीं पीते हैं.
  • यूरोपीय स्कूलों के कैफेटेरिया में पीने वाले विद्यार्थियों को शराब की सेवा दी जाती हैं.
  • आप यह जानकर हैरान होंगे कि शराब सिर्फ पृथ्वी पर मौजूद नहीं है. एस्ट्रोनोट्स ने अंतरिक्ष में बहुत सी शराब पाई है.
  • जापान की एक स्टडी के मुताबिक, डॉक्टरों ने ‘ऑटो ब्रेवरी सिंड्रोम’ नामक एक सिंड्रोम की खोज की है जिसमें मनुष्य की इंटेस्टाइन में कैंडिडा यीस्ट का लेवल बढ़ सकता है जिससे एल्कोहल रिलीज होती है. जितनी एल्कोहल रिलीज होगी उतना ही व्यक्ति ड्रंक होगा.
  • व्हिस्की का शुरू में इस्तेमाल परफ्यूम और अरोमैटिक्स को शुद्ध करने किया जाता था.

Related Articles

Back to top button