उत्तर प्रदेशफीचर्ड

शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी : दिनेश शर्मा

इलाहाबाद : उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 63वीं प्रदेशीय अण्डर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दीप प्रजज्वलित कर किया। उन्होंने इस अवसर उन्होंने रंगबिरंगे गुब्बारों को एवं शांति के दूत श्वेत कबतूरों को भी खुले आसमान मे छोड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद मण्डल इलाहाबाद माया निरंजन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. अजय भारती, राजमणि कोल, हर्षवर्धन वाजपेयी की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को नौनिहालों के सर्वागीण विकास के लिए अपरिहार्य है। शिक्षा के साथ खेलकूद भी आज की आवश्यकता बन गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा इसी पर ध्यान देते हुए खेलकूद में विशेष प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने मे सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं खेल दोनों ही सरकार की प्राथमिकता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पाठयक्रमों में व्यावसायिक शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है जिससे छात्र एवं छात्राये शिक्षित होने के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त कर सके।

सांसद श्यामचरण गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई लिखायी के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ्य एवं एक्टिव रखने के लिए खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों को भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी छिपी योग्यताओं को इन प्रतियोगिताओं में दिखाकर देश एवं प्रदेश में खुद का नाम रोशन करने का एक सुनहरा अवसर मिलता है। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को गॉड ऑफ आनर भी दिया गया एवं स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों पर सांस्कृति कार्यक्रम भी पेश किया गया। विभिन्न जनपदों से आये लगभग 2000 खिलाडियों के द्वारा मार्च पास्ट कर स्टेडियम के ग्रासी ट्रैक को अनूठा स्वरूप प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button