व्यापार

शेयर बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 113 अंक बढ़कर खुला

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 113 अंकों की बढ़त के साथ 34,559 के स्तर पर खुला.शेयर बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 113 अंक बढ़कर खुला

वहीं, निफ्टी में भी 33 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. यह 10,615 के स्तर पर खुला है. हालांकि शुरुआती कारोबार में पीएसयू इंडेक्स में कमजोरी नजर आ रही है.

फिलहाल निफ्टी50 46 अंकों की बढ़त के साथ 10,628.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही सेंसेक्स 150.07 अंकों की बढ़त के साथ 34,595.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कमजोर हुआ रुपया

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपये ने कमजोर शुरुआत की. मंगलवार को रुपये की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मामूली गिरावट के साथ खुला. यह डॉलर के मुकाबले 64.81 रुपये के स्तर पर खुला.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने रफ्तार भरी. सोमवार को रियल्टी और ऑटो शेयरों में आई तेजी के बूते सेंसेक्स 304 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी तेजी रही. इसके बूते निफ्टी 91.55 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.

सोमवार को सेंसेक्स 304 अंक बढ़कर 34,446 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंक बढ़कर 10,583 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ. ऑटो और रियल्टी शेयरों में आई बढ़त ने बाजार को सपोर्ट दिया. इन दोनों सेक्टर के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

Related Articles

Back to top button