व्यापार

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 723 अंक टूटा

sensex downमुंबई : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य सुधारों को लेकर चिंता के बीच बुधवार को बंबई शेयर बाजार में 723 अंक की जोरदार गिरावट आई। नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह एक दिन में दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। सुधारों की प्रक्रिया को लेकर बाजार में व्यापक आधार पर बिकवाली देखने को मिली। जीएसटी विधेयक को भारी राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोकसभा ने आज इसे पारित कर दिया। इसके अलावा सेवा व विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती तथा कराधान की चिंता को लेकर भी बाजार में दबाव रहा। कुछ कारोबारियों का कहना है कि लोकप्रिय बालीवुड अभिनेता सलमान खान को वाहन से टक्कर मार कर भागने के 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में दोषी ठहराया जाने की भी बाजार की गिरावट में भूमिका हो सकती है। बड़ी संख्या में एचएनआई निवेशक और कारोबारी अपने कोष को शेयर बाजार, रीयल एस्टेट व फिल्म उद्योग के बीच स्थानांतरित करते रहते हैं। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,473.36 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 27,501.15 अंक के उच्च स्तर तक गया। हालांकि, बाद में बिकवाली दबाव से यह 27,000 अंक से नीचे आ गया। आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, सिप्ला व आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियांे के शेयरों में गिरावट आई।

Related Articles

Back to top button