अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका में भारी बारिश, भूस्खलन में 200 परिवारों के दफन होने की आशंका

एजेंसी/ sri-lanka-rains_650x400_41463560754कोलंबो: श्रीलंका में बारिश का कहर जारी है। मध्‍य श्रीलंका में जारी मूसलाधार बारिश के चलते बड़े पैमान पर हुए भूस्खलन में तीन गांवों के कई घरों के दफन होने की आशंका है। श्रीलंकाई रेडक्रास ने बताया कि करीब 200 परिवार का अभी तक पता नहीं लग सका है और आशंका है कि ये कीचड़ और मलबे में दफन हो गए हैं।

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियन जयनाथ जयवीरा के मुताबिक, अब तक 16 शक बरामद किए गए हैं और करीब भारी दलदल के बीच से करीब 180 लोगों को बचाया गया है। कीगाले जिले के सिरीपुरा, पालेबेग और इलागिपितिया गांव में लोगों की तलाश के लिए करीब 300 सैनिकों को तैनात किया गया है।

भारी बारिश के कारण घुटने-घुटने तक पानी भरा हुआ है।

भारी बारिश, धने कोहरे, बिजली की कटौती और भूस्खलन के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। श्रीलंका रेडक्रास की ओर से जारी बयान के अनुसार, करीब 220 परिवार लापता हैं और अब तक उनका पता नहीं लगाया जा सका था। स्‍थानीय पत्रकार समन बंडारा ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि 66 गांव या तो दफन हो गए हैं या उन्हें बुरी तरह नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button