अजब-गजबराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

संघ की नसीहत पर चल रही भाजपा

rss (400 x 300)नई दिल्ली( दस्तक ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने चुनाव जीतने के लिए भाजपा को कुछ नसीहत भी दी है। संघ का मानना है कि यदि भाजपा ने मुख्यमंत्री पद से दावेदार का नाम अभी तक घोषित नहीं किया तो अब उसे इससे बचना चाहिए। संघ के नेताओं का मानना है कि पार्टी के आंतरिक हालात अच्छे नहीं है, इस पर दिल्ली नेतृत्व को पूर्व भाजपा अध्यक्ष की भी नसीहत मिल चुकी है। संघ का मानना है कि इसी वजह से पार्टी अब तक दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को घेरने में असफल रही हैं। अतः पार्टी को कोई भी कदम सोच-समझकर लेने की जरूरत है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि पार्टी अब किसी को अपना नेता बनाकर चुनाव लड़ती है तो आपसी खींचतान के चलते यह दांव उल्टा भी पड़ सकता है इसलिए इससे बचने की जरूरत है। दूसरे सबसे जरूरी बात है कि भाजपा को अपने उम्मीदवार का नाम भी थोड़ा रूककर घोंषित करना चाहिए क्योंकि कुछ अविवादित सीटों को छोड़कर लगभग 50 के  आसपास सीटों पर अब भी एक पर तीन नाम हैं, जो पहले एक पर 10 थे और ऐसा संघ नेतृत्व मान रहा है कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलेगा, वे लोग टिकट मिलने वाले दावेदारों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अतः टिकट की घोषणा को थोड़ा विलंब करने से इसे यदि रोका नहीं जा सकेगा तो कम से घटाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button