उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

संविधान खत्म करने पर तुले हैं कुछ लोग: आजम खां

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
2015_11image_20_31_255346110aajam-llरामपुर: उत्तर प्रदेश के नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के धर्मनिरपेक्षता संबंधी बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे तो लगता है कि कुछ लोग संविधान को खत्म करने पर ही तुले हुए हैं। खां ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम के बेटे की शादी और शाही नायब इमाम मस्जिदे मुगलिया के नायब इमाम है। आने वाले वक्त में वह शाही इमाम बनेंगे। उन्हें एक हिन्दू बच्ची से प्यार हुआ है। ऐसे में हैरत इस बात की है कि किसी ने भी लव जेहाद का नाम नहीं लिया। इमाम साहब के मुद्दे पर आरएसएस के साथ-साथ भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद की खामोशी खुद में बड़ा सवाल है। खां ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने धर्मनिरपेक्षता की जगह पंथनिरपेक्षता को संविधान में जगह देने की बात कहकर संविधान का अपमान किया है।

Related Articles

Back to top button