टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

संसद में PM मोदी की खरी-खरी, निशाने पर राहुल-देखे वीडियो

phpThumb_generated_thumbnail (38)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संसद में अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने नौकरशाही और विपक्ष खासकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया तो संसदीय कार्यवाही के गिरते स्तर पर चिंता भी जताई। 

 राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधा। 
 
राहुल के बुधवार के आरोपों का जवाब भी दिया। नेहरू परिवार के कुछ बयानों का जिक्र कर कांग्रेस से संसद चलने में मदद मांगी। नए सुझाव दिए और कुछ मुद्दों को अनदेखा भी कर गए।
 
 
सांसदों के सवाल-जवाब से नहीं डरते अधिकारी
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि संसद की कार्यवाही का स्तर इतना गिर गया है कि सांसद के सवाल के जवाब से अधिकारी डरते नहीं हैं, संसद में तू-तू, मैं-मैं ने इन्हें बेफिक्र कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सांसद अफसर के लिए पीएम से कम नहीं, पर अफसरों की जवाबदेही खत्म होती जा रही है। जरूरी है कि जवाबदेही तय हो। इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। अरबों रुपए तनख्वाह जा रही है। भारत जैसे लोकतंत्र में हम नागरिकों को अफसरशाही के भरोसे नहीं छोड़ सकते हैं।’ 
 
सुनाया स्टालिन का किस्सा
राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि पीएम से सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद डरते हैं। इस पर मोदी ने तानाशाह नेता जोसफ स्टालिन का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा,’स्टालिन के निधन के बाद सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने निकिता खुश्चौफ स्टालिन को बुरा-भला कह रहे थे। एक सदस्य ने पूछा-जब वे जीवित थे तो आप क्यों नहीं बोले? खुश्चौफ बोले, आज आप बोल सकते हैं तब नहीं बोल सकते थे।’ फिर मोदी ने कहा, ‘कुछ लोगों को इस प्रसंग को समझने में वक्त लगेगा।’
 
बिना नाम लिए राहुल पर 4 कटाक्ष
 
1. मनोरंजन कराते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस बार देखा कि कितने तेजस्वी लोग हैं। दो सत्रों में उनका लाभ ही नहीं मिला। स्टडी करके आते हैं और मनोरंजन करवाते हैं। मेक इन इंडिया का मजाक उड़ा रहे हैं। यह यदि सफल नहीं है तो चर्चा करें और सुझाव दें।’
 
2. समझ नहीं बढ़ती
उन्होंने आगे राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा,’कुछ लोगों की उम्र तो बढ़ती है, लेकिन समझ नहीं बढ़ती है। कुछ समझ नहीं पाते इसलिए विरोध का तरीका ढूंढ़़ते रहते हैं।’ 
 
3. गरीबी की जडे़ं जमाई हैं…
मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे बोलते हैं- तुम (मोदी) कहते हो कि गरीबी हटाओगे, लेकिन तुम्हें मालूम नहीं है कि हम (कांग्रेस) कौन हैं? हमने गरीबी की जड़ें इतनी जमा दी हैं कि मोदी तुम उखड़ जाओगे, लेकिन इसे नहीं उखाड़ पाओगे।’ 
 
4. अध्यादेश क्यों फाड़ा?
प्रधानमंत्री ने दोहे के माध्यम से राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा,’पर उपदेश कुशल बहुतेरे, जे आचरहिं ते नर न घनेरे। लेकिन देश वो वाकया नहीं भूल सकता जब मनमोहन सिंह 27 सितंबर 2013 को अमरीका में थे और यहां वह अध्यादेश फाड़ा गया, जिसे फारूक, एंटनी, पवार वाली केबिनेट ने पारित किया था।’
 
नेहरू परिवार के 3 बयानों का दिया हवाला
1.उन्होंने (नेहरू परिवार) देशहित ऊपर रखा। इन्हें (राहुल) बड़ों की बात माननी चाहिए। संसद चलने देनी चाहिए।
 
2.हम देश की छवि एेसी बनाते हैं जैसे भीख का कटोरा लेकर निकले हों। इसी कारण दूसरे भी ये कहते हैं। यह मैं नहीं, इंदिरा जी ने 1974 में इंद्रप्रस्थ कॉलेज में कहा था। 
 
3.राजीव जी ने कहा था सदन एेसा फोरम है, जहां तर्क रखे जाते हैं, तीखे जवाब दिए जाते हैं। सरकार पर सवाल उठते हैं, सरकार को सफाई देनी होती है। इसलिए बिल पास होने दें। सदन चलने दें।
 
सुझाव भी दिए, चर्चा के लिए मुद्दे भी बताए
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन विषयों पर संसद में चर्चा कराने की बात कही प्राथमिक शिक्षा, पानी और न्याय में विलंब। उन्होंने तीन सुझावों पर अमल की बात भी कही, महिला दिवस पर 8 मार्च को महिलाएं बोलें। एक हफ्ते सिर्फ पहली बार चुने सांसद बोलें। टिकाऊ विकास हो।
 
इन 5 मुद्दों पर मौन रहे PM मोदी
1.ईपीएफ पर टैक्स का प्रस्ताव, 2.पाकिस्तान यात्रा, 3.नगा समझौता, 4.जेएनयू , 5.रोहित वेमुला।
 
मोदी की नई हेयर स्टाइल की भी रही चर्चा
ट्विटर पर  #NamoinSansad ट्रेन्डिंग है। एक ने लिखा, किसी ने नोटिस किया कि मोदी नए हेयर स्टाइल में संसद आए थे? दूसरे ने लिखा, नई हेयर स्टाइल  Chinna Gounder (1992 की तमिल मूवी) जैसी है। वहीं एक ने लिखा, ब्रेकिंग न्यूज। राहुल ने कहा कि मोदी ने मंत्रियों से सलाह के बिना हेयरस्टाइल भी बदल ली।
 
सुने PM मोदी का पूरा भाषण…
 

Related Articles

Back to top button