अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी अरब में हज के दौरान ऊंट की कुर्बानी नहीं

camel

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

रियाद (एजेंसी)। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घातक मिडिल ईस्ट रेसिपेरेट्री सिंड्रोम (मर्स) के खतरे की वजह से ऊंट की बलि पर लगी रोक हज के दौरान भी जारी रहेगी। अरब न्यूज के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता फैसल अल-जहरानी ने कहा कि ईद-उल-अजहा के दौरान पूरे देश में यह रोक लागू रहेगी।
उन्होंने कहा मुख्य मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज अल-अशेख ने हजयात्रियों की सेहत को देखते हुए ऊंट की कुर्बानी पर रोक का फतवा जारी किया है। ऊंटों को मर्स वायरस का संवाहक पाया गया है। जून 2०12 से अब तक देश में 1225 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 521 लोगों की मौत हो चुकी है। 71 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। बीते चार दिन में बीमारी के 16 नए मामले सामने आए हैं।कृषि मंत्रालय का कहना है कि देश के 233००० ऊंटों में से 77०० यानी 3.3 फीसदी को मर्स वायरस से संक्रमित पाया गया है।

Related Articles

Back to top button