राज्यराष्ट्रीय

समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत 40 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ

20 usmaniलखनऊ । प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों के लाभार्थियों के चयन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाय। उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में माह अप्रैल 2014 से सितम्बर 2014 तक की उनकी पेंशन की धनराशि प्रति माह 500 रूपये की दर से कुल 3000 रूपये अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अवश्य भेज दी जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 12 लाख अनुसूचित जाति/जन जाति, 10 लाख अल्पसंख्यक वर्ग तथा 18 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में लाभान्वित होने वाले पात्र लाभार्थियों से आगामी 20 जून तक आवेदन-पत्र अवश्य प्राप्त कर लिए जायें। श्री उस्मानी ने कहा कि जनपद स्तर पर योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त लाभार्थियों के पूरे परिवार का कम्प्यूटरीकृत प्रोफाइल साफ्टवेयर तैयार कराया जाय जिसमें लाभार्थी परिवार को उपलब्ध कराई गयी सेवाओं का विवरण बेसिक शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से साफ्टवेयर पर अपडेट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों के साथ विचार-विमर्श कर आगामी तीन माह में साफ्टवेयर के विकास का प्रारूप प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाय कि साफ्टवेयर के माध्यम से 40लाख परिवारों को उनके 6 से 14 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में अनिवार्य नामाकन, सभी बच्चों का नियमित टीका करण एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने आदि की सूचना समय से उन्हें उपलब्ध कराई जाय।

Related Articles

Back to top button