ज्ञान भंडार

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो जरुर पढ़ें ये खबर

जैसा की आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है|

तो चलो अब करें तैयारी-

भारतीय संसद को कौन भंग कर सकता है
उत्तर – राष्ट्रपति

भारतीय संसद की संप्रभुत्ता किससे प्रतिबंधित है
उत्तर – न्याय समीक्षा से

भारतीय संसद की दोनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है
उत्तर -साधारण विधेयक

साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता हैं?
उत्तर – राष्ट्रपति

स्वतंत्र भारत में अब तक कितनी बार संयुक्त अधिवेशन हो चुके हैं?
उत्तर – चार बार

क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कभी संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है?
उत्तर – कभी नहीं

एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?
उत्तर -दो बार

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है?
उत्तर -लोकसभा अध्यक्ष

संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है?
उत्तर – राष्ट्रपति

संसदीय प्रणाली को कौन-सी प्रथा भारत की देन है?
उत्तर -शून्य काल

किस विधेयक को संसद में दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित करना आवश्यक है?
उत्तर -संविधान संशोधन विधेयक

सांसदों के वेतन का निर्माण कौन करता है?
उत्तर -संसद

संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर -संघीय सरकार

संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद का गठन कब हुआ?
उत्तर -1989 ई.

अस्थायी संसद भारत में कब तक रही?
उत्तर -17 अप्रैल, 1952 ई.

संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का उद्घाटन कब हुआ?
 उत्तर -1927 ई.

संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का उद्घाटन किसने किया था?
 उत्तर -लॉर्ड इरविन

भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर किसका नियंत्रण होता है?
उत्तर –  संसद का

राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
उत्तर – लोकसभा और राज्यसभा में मतभेद होने पर

संसद का निम्न सदन कौन-सा होता है?
उत्तर – लोकसभा

Related Articles

Back to top button