टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सर्वोच्च न्यायालय ने ताजमहल में नमाज अदा करने की इजाजत देने से किया इन्कार


नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने विश्व धरोहर ताजमहल में नमाज अदा करने को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल में नमाज अदा करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह ऐतिहासिक ताजमहल दुनिया के साथ अजूबों में से एक है। इसलिए यह ध्यान में रखें कि यहां नमाज अदा नहीं की जा सकती। गौरतलब है कि हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आते हैं। कुछ महीने पहले अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति ने मांग की थी कि ताज महल में नमाज अदा करने पर रोक लगनी चाहिए। एबीआईएसएस के नेशनल सेकेट्ररी डॉ. बालमुकुंद पांडेय ने कहा था कि ताजमहल एक राष्ट्रीय संपत्ति है, तो उसे मुस्लिमों को धार्मिक स्थान के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत क्यों दी जाती है। ताजमहल में नमाज पढ़ने की प्रक्रिया पर रोक लगा देनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button