फीचर्डराष्ट्रीय

सलमान के पास नहीं था ड्राइविंग लाइसेंस

salman-khan_02मुम्बई : हिट एंड रन मामले में बालीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अदालत में पेश किए सबूतों के हिसाब से 2002 में हादसे के समय सलमान के पास ड्राइविंग लाइसेंस और शराब का परमिट नहीं था। मंगलवार को स्थानीय सत्र अदालत में हुई सुनवाई के दौरान क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों और आबकारी विभाग द्वारा पेश किए सबूतों से यह खुलासा हुआ। इस मामले की जांच करने वाली बांद्रा पुलिस ने अंधेरी और वडाला के आरटीओ दफ्तर और आबकारी विभाग से यह सूचना मांगी थी कि क्या सलमान के पास ड्राइविंग लाइसेंस और शराब के परमिट थे। विशेष सरकारी वकील प्रदीप घराट ने पुलिस की चिट्ठी और उस पर इन विभागों के जवाब न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे के सामने पेश किए। खान के वकील श्रीकांत शिवाडे़ ने कहा कि इन दस्तावेजों को आरोपपत्र के साथ जमा किया जाना चाहिए था न कि आखिर में। न्यायाधीश ने कहा कि सबूत के रूप में उनका महत्व अंतिम दलीलों के दौरान तय किया जाएगा। सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर, 2002 को उन्होंने उपनगरीय इलाके बांद्रा में अपनी कार एक बेकरी में घुसा दी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी और चार अन्य घायल हो गए थे जो फुटपाथ पर सो रहे थे। यह सबूत अहम माने जा रहे हैं क्योंकि इससे पता चलता है कि सलमान के पास न तो घर के बाहर शराब पीने की परमिट थी न ही ड्राइविंग लाइसेंस। इस मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी।

Related Articles

Back to top button