सहारा स्टेट ने जीता जिला फुटबॉल लीग का खिताब
जीत में निर्णायक बना सुदीप का गोल,
एक्स स्टूडेंट्स अकादमी को 1-0 से दी मात
लखनऊः पहले हॉफ में सुदीप द्वारा किए एकमात्र गोल के सहारे सहारा स्टेट ने रोमांचक अंदाज में जिला फुटबॉल लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।
चौक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सहारा स्टेट ने एक्स स्टूडेंट्स अकादमी को 1-0 से मात दी। इस कांटे के मुकाबले वाले फाइनल में दोनों ही टीमों ने शुरूआत से ही आक्रामक खेेल दिखाया लेकिन पहली सपफलता सहारा स्टेट को मिली। सहारा स्टेट से यह गोल सुदीप ने 13वें मिनट में किया। सुदीप ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को चकमा देते हुए यह गोल शानदार अंदाज में दागा। इसके बाद सहारा स्टेट ने कई आक्रामक शॉट खेले लेकिन प्रतिद्वंद्वी के मजबूत डिपफेंस के चलते वे दूसरा गोल नहीं कर सके। पहले हॉफ में सहारा स्टेट 1-0 से आगे रही। दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमों ने पूरा जोर लगाया लेकिन गोल करने में किसी को सफलता नहीं मिली। सहारा स्टेट ने आक्रामक अंदाज अपनाया तो साथ में प्रतिद्वंद्वी स्ट्राइकरों को ज्यादा मौके भी नहीं दिए। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद दूसरे हॉपफ में कोई गोल नहीं हो सका और सहारा स्टेट ने 1-0 से खिताब जीतते हुए जिला पफुटबॉल लीग का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
विशिष्ट पुरस्कारों में हाईएस्ट स्कोरर सहारा स्टेट के सुदीप और बेस्ट डिफेंडर एक्स स्टूडेंट्स अकादमी के सरफराज रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विजेंद्र बहादुर सिंह रहे।
इस अवसर पर अभिजीत सरकार (हेड-कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, कॉर्पोरेट रिलेशंस, स्पोर्ट्स एंड गार्जियन -मीडिया, डायरेक्टर-सहारा फोर्स इंडिया, सहारा इंडिया परिवार) ने कहा कि हम सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा के ज़मीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में दिए जा रहे सभी प्रकार के सहयोग के प्रति कृतज्ञ हैं। आज हमें सहारा स्टेट्स फुटबॉल क्लब के जीत हासिल करने पर अत्यंत गर्व है और हम भविष्य के लिए टीम को बधाई देते हैं।’’